उम्मीदों को मिला बल – शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद का सार्थक प्रयास
शहडोल। जनकलम न्यूज़ संपादक विकास कुमार की रिपोर्ट
शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह जी द्वारा रेल सेवाओं के विस्तार के लिए किए गए सार्थक और सराहनीय प्रयासों से क्षेत्रवासियों की उम्मीदों को नई दिशा मिली है।
रेल मंत्रालय को लिखे पत्र के अनुसार चेन्नई-बिलासपुर ट्रेन को अंबिकापुर तक बढ़ाने तथा शहडोल से मुंबई तक नई ट्रेन शुरू करने का आश्वासन दिया गया है। मंत्रालय द्वारा इन दोनों ट्रेनों के परिचालन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

ये दोनों ही प्रस्तावित ट्रेनें शहडोल संभाग की जनता के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होंगी। साथ ही यह भी अपेक्षा की जा रही है कि जो ट्रेनें वर्तमान में बिलासपुर से प्रारंभ होती हैं, उनका प्रारंभ शहडोल स्टेशन से किया जाए, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को सुविधा मिल सके।
क्षेत्रीय जनता ने सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह जी के इस प्रयास का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है और रेल मंत्रालय से शीघ्र कार्यान्वयन की उम्मीद जताई है।