गणेश उत्सव को लेकर रामनगर थाना पुलिस की विशेष अपील
जनकलम संपादक विकास कुमार
अनूपपुर/रामनगर।
आगामी गणेश उत्सव को देखते हुए थाना रामनगर पुलिस ने क्षेत्रवासियों से शांति, सौहार्द और सुरक्षा बनाए रखने की अपील की है। थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने नागरिकों से कहा है कि सभी लोग नियमों का पालन कर उत्सव को मिलजुलकर सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में मनाएं।
पुलिस की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार गणेश पंडाल केवल निर्धारित स्थान और परंपरा के अनुसार ही स्थापित किए जाएं। पंडाल स्थल के आसपास विद्युत सुरक्षा का ध्यान रखा जाए तथा रात्रिकालीन समय में स्वयंसेवकों की उपस्थिति अनिवार्य हो। साथ ही, ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नियमानुसार एवं निर्धारित ध्वनि सीमा में ही किया जाए।

भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अव्यवस्था से बचने हेतु वाहनों की पार्किंग उचित स्थान पर की जाए और मार्ग अवरुद्ध न हों। जुलूस केवल पूर्व निर्धारित मार्ग से ही निकाले जाएं ताकि यातायात और व्यवस्था सुचारु बनी रहे।
थाना प्रभारी ने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध आतिशबाज़ी या खतरनाक पटाखों का प्रयोग सख्ती से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को दें।
विसर्जन के दौरान स्वच्छता एवं पर्यावरण का विशेष ध्यान रखने, प्लास्टिक का उपयोग न करने और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील भी की गई है।
पुलिस ने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि—
“आइए, हम सब मिलकर गणेश उत्सव को सुरक्षित, स्वच्छ और सौहार्दपूर्ण बनाएं।”