गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरी पूजा और प्रण : प्रधानमंत्री मोदी
धार, 17 सितम्बर। जनकलम संपादक विकास कुमार की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि “गरीब के चेहरे पर मुस्कान लाना ही मेरी इष्ट पूजा और मेरा प्रण है।” उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार के प्रयासों से 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर आए हैं, जिससे पूरे समाज को नया आत्मविश्वास मिला है।

प्रधानमंत्री बुधवार को धार जिले की बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां देश के पहले और सबसे बड़े पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास किया तथा स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार महाअभियान, आठवां राष्ट्रीय पोषण माह, आदि सेवा पर्व सहित कई राष्ट्रीय कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि धार में बनने वाला पीएम मित्र पार्क मध्यप्रदेश को वस्त्रोद्योग का वैश्विक केन्द्र बनाएगा। इससे मालवा-निमाड़ अंचल के किसानों को कपास का उचित दाम मिलेगा और प्रदेश में 3 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन और फैशन टू फॉरेन के विजन पर कार्य करते हुए मध्यप्रदेश टेक्सटाइल सेक्टर में नए युग की शुरुआत करेगा।

श्री मोदी ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि राज्य सरकारें स्वदेशी जागरण अभियान चलाएं और हर दुकान पर “गर्व से कहो, ये स्वदेशी है” का बोर्ड अवश्य लगाया जाए। उन्होंने कहा कि देश का पैसा देश में रहेगा तो विकास को नई गति मिलेगी और किसान, श्रमिक व कारीगरों को समृद्धि मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने मातृ शक्ति के स्वास्थ्य को राष्ट्र की प्रगति का आधार बताते हुए कहा कि स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार महाअभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देशभर में 1 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इसमें बीपी, शुगर, कैंसर जैसी बीमारियों की जांच और दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 15 लाख से अधिक हितग्राही महिलाओं के खातों में ₹450 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से अंतरण की। साथ ही सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत देश का 1 करोड़वां स्क्रीनिंग कार्ड भी वितरित किया।

कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में माताएं–बहनें, किसान व नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने कल्पनातीत उपलब्धियाँ हासिल की हैं और ‘मोदी है तो मुमकिन है’ की प्रतिबद्धता को चरितार्थ किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मित्र पार्क से मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी और वस्त्रोद्योग वैश्विक पहचान बनाएगा।