जिले के विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता-कलेक्टर
जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य संदर्भ सेवाओं का दिलाया जाए लाभ-कलेक्टर
जिले में परंपरागत कृषि को अधिक से अधिक दिया जाए बढ़ावा-कलेक्टर
कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
जनकलम संपादक विकास कुमार की रिपोर्ट
अनूपपुर 22 सितंबर 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों, आश्रम एवं छात्रावासों में विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभागीय अधिकारी निर्धारित ड्यूटी के अनुसार छात्रावास, आश्रम व शिक्षण संस्थानों का सतत् निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान यदि किसी भी संस्थान में संसाधनों की कमी अथवा अव्यवस्था पाई जाती है, तो उसकी जानकारी निर्धारित निरीक्षण प्रपत्र में सहायक आयुक्त, जनजाति कार्य विभाग को दी जाए, ताकि समय रहते समाधान सुनिश्चित किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षण संस्थानों को बेहतर बनाना प्रशासन की जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि जवाबदेही भी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विद्यार्थियों के हितों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य किया जाए। कलेक्टर श्री पंचोली आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

कलेक्टर श्री पंचोली ने जिले में स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में संदर्भ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को बेहतर ढंग से मिलना चाहिए। कलेक्टर ने विशेष रूप से 100 दिवसीय सिकल सेल जाँच शिविर की प्रगति, जननी सुरक्षा योजना के क्रियान्वयन, शव वाहन संचालन व्यवस्था तथा मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी और योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुँचना चाहिए। साथ ही उन्होंने विभागीय अमले को सतत् निगरानी और सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखने पर जोर दिया।
कलेक्टर श्री पंचोली ने महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने जानकारी दी कि जिले के चयनित 200 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 124 केंद्रों पर पोषण वाटिकाओं की स्थापना की जा चुकी है। बैठक में यह भी बताया गया कि अनूपपुर जिले के 180 आंगनबाड़ी केंद्र आंगनबाड़ी समग्र अभियान के अंतर्गत चयनित किए गए हैं, जहां एलईडी टीवी स्थापित किए जाएंगे। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एलईडी टीवी व्यवस्थित रूप से लगाए जाएं तथा उनकी नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए, जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण-सहायता सामग्री उपलब्ध हो सके और आंगनबाड़ी केंद्र आधुनिक शिक्षण पद्धति से सुसज्जित बन सकें।
कलेक्टर श्री पंचोली ने उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि जिले में परंपरागत कृषि को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाना चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी भी प्राप्त की। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में कुल 10,066 हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया था, जिनमें से 4,764 अपात्र पाए गए हैं। बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि शहरों एवं कस्बों में नियमित सफाई और कचरा प्रबंधन की निगरानी प्रभावी रूप से की जाए। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों को जिओ-टैगिंग के माध्यम से सत्यापन प्रक्रिया को तेज करने और पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ समय पर उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
कलेक्टर श्री पंचोली ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा प्रकरणों की नियमित निगरानी की जाए। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि हेल्पलाइन के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का समाधान पारदर्शी एवं प्रभावी तरीके से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसी प्रकार बैठक में कलेक्टर ने एक बगिया मां के नाम अभियान, मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना, जनजातीय बसाहटो में विद्युतीकरण कार्य, ग्राम पर्यटन अभियान, आधार कैंप के प्रगति, मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना सहित पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्योग विभाग, सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों के विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री वसीम अहमद भट, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री अजीत तिर्की सहित जिले के विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।