शासकीय महाराजा मार्तंड महाविद्यालय कोतमा में “माटी गणेश, सिद्ध गणेश” अभियान का भव्य आयोजन
गणेश चतुर्थी पर पर्यावरण संरक्षण और परंपरा को सहेजने का संदेश
जनकलम न्यूज़ संपादक विकास कुमार


कोतमा, 25 अगस्त 2025 — मध्य प्रदेश शासन जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में “गांव-गांव माटी गणेश, सिद्ध गणेश” अभियान के अंतर्गत शासकीय महाराजा मार्तंड महाविद्यालय कोतमा में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री व्ही.के. सोनवानी जी उपस्थित रहे, वहीं अध्यक्षता विकासखंड समन्वयक श्री सरिमन सकेत जी ने की। विशिष्ट अतिथियों में G.S. हितकारिणी समिति के सचिव श्री ओंकार सिंह जी, परामर्शदाता श्री मोहम्मद नजीर खान, श्रीमती रश्मि रैकवार जी एवं महाविद्यालय व CMCLDP के छात्रगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री ओंकार सिंह जी द्वारा मिट्टी से गणेश प्रतिमा निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्य श्री व्ही.के. सोनवानी जी ने संबोधित करते हुए कहा कि “मिट्टी से बने गणेश जी न केवल हमारी आस्था का केंद्र हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक हैं। हमें प्लास्टर ऑफ पेरिस जैसे हानिकारक रासायनिक विकल्पों से बचना चाहिए।”
विकासखंड समन्वयक श्री सरिमन सकेत जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि “हमारी प्राचीन परंपराएं धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही हैं। इस अभियान का उद्देश्य है कि हम सब मिलकर परंपरागत तरीके से मिट्टी से गणेश प्रतिमाएं बनाएं और विसर्जन के पश्चात उसी मिट्टी में पौधारोपण कर आस्था को नई दिशा दें।”
कार्यक्रम के अंत में श्री मोहम्मद नजीर खान द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


इस आयोजन ने पर्यावरण जागरूकता, सांस्कृतिक पुनर्जागरण और सामूहिक भागीदारी का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया, जो आने वाले वर्षों में एक सकारात्मक परंपरा के रूप में विकसित हो सकता है।