Realme 15 5G में दमदार बैटरी, स्मूद डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और AI फीचर्स मिलते हैं। लेकिन क्या इतना काफी है? क्या यह फोन अपनी कीमत के साथ न्याय करता है, आइए जानते हैं रिव्यू में…

एक अच्छा फोन किसे कहा जाएगा – जिसमें 5G सपोर्ट हो, अच्छा प्रोसेसर, स्मूद चलने वाली स्क्रीन हो, फोटो अच्छी क्लिक करता हो, स्टोरेज की दिक्कत न हो और बैटरी भी लंबी चलती हो। ये सब तो हो ही, इसके साथ ही आकर्षक प्राइस भी बहुत जरूरी हैं। क्योंकि फोन चाहे कोई भी हो, सबसे पहले लोग कीमत ही देखते हैं। कुछ दिन पहले ही Realme 15 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। मेरे पास इसका वेल्वेट ग्रीन कलर में आने वाला 8GB+256GB वेरिएंट रिव्यू के लिए आया। लगभग एक महीने तक इस फोन को यूज किया और आज आपके लिए इसका रिव्यू लेकर आया हूं। इस आर्टिकल में मैं इस फोन के हर पहलू पर बात करूंगा और आपको यह भी बताउंगा कि यह फोन पैसा वसूल है या नहीं।
इन-हैंड फील जबरदस्त
फोन का इन-हैंड फील काफी अच्छा है। देखने से पहली बार में यह किसी को भी पसंद आ सकता है। इसमें 7,000mAh की बैटरी है, लेकिन फोन को पकड़ने पर बिल्कुल भी नहीं लगता, क्योंकि यह काफी लाइटवट (187 ग्राम वजन) और पतला (7.6mm मोटाई) है। इसमें कर्व्ड एजेस दिए गए हैं और कर्व्ड डिस्प्ले भी है। हालांकि, स्क्रीन ऊपर और नीचे के मुकाबले दोनों किनारों पर ज्यादा कर्व्ड है। पतले बेजल्स से स्क्रीन देखने में अच्छी लगती है। फोन पकड़ने पर काफी प्रीमियम लगता है। स्क्रीन पर कंपनी ने पहले से ही स्क्रीन गार्ड लगाकर दिया है, जिससे स्क्रैच लगने का खतरा कम होता है। साथ ही बॉक्स में एक सिलिकॉन केस भी मिलता है।