पंचायत उन्नति सूचकांक पोर्टल मे प्रविष्टि के संबंध में विकास खण्ड स्तर पर आयोजित हुई एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

अनूपपुर 22 अगस्त 2025/ ग्राम पंचायत के समग्र विकास के प्रदर्शन मापन के रूप में पंचायत उन्नति सूचकांक(पीएआई) पोर्टल क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के चारों विकास खण्डो में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जनपद मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विभिन्न विकास विभागों के अधिकारियों के साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम में एसआईआरडी जबलपुर के प्रशिक्षक तथा सर्व संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
विषय विशेषज्ञ ने सूचकांकों के संबंध में जानकारी दी पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को शासन के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया तथा कार्य की मॉनिटरिंग पोर्टल में प्रविष्टि आदि के संबंध में भी विस्तृत प्रकाश डाला गया प्रशिक्षण कार्यशाला में सभी पंचायत की रैंकिंग स्थिति, थीम वार प्राप्तांक तथा जहां कमी रह गई है उसका विश्लेषण कर आगामी पीएआई 2.0 की प्रविष्टि हेतु पूर्व तैयारी के संबंध में अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला में पंचायत को ए प्लस केटेगरी लाने के लिए प्रेरित किया गया।
एसआईआरडी के प्रशिक्षक द्वारा पीएआई 2.0 पोर्टल में डाटा एंट्री तथा पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

