वार्ड नंबर 12 में परिषद की अनदेखी से परेशान पार्षद ने साथियों संग संभाला मोर्चा
घास की सफाई न होने से नाराज़ पार्षद ने खुद काटी घास, जताया विरोध

जनकलम न्यूज़ संपादक विकास कुमार
कोतमा, 25 अगस्त 2025 — नगर परिषद की लगातार अनदेखी से तंग आकर वार्ड नंबर 12 के पार्षद ने आखिरकार स्वाभिमान और जनहित को प्राथमिकता देते हुए खुद घास काटने का बीड़ा उठा लिया। पार्षद ने अपने समर्थकों और पार्षद साथियों के साथ मिलकर वार्ड में फैली झाड़ियों और घनी घास की सफाई की।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, वार्ड में लंबे समय से सफाई की समस्या बनी हुई थी, जिसकी शिकायतें कई बार नगर परिषद को दी गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पार्षद ने बताया कि परिषद से बार-बार निवेदन करने के बावजूद घास कटाई, सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया गया।
“जब नगर परिषद ध्यान नहीं दे रही, तो हमें खुद अपने लोगों के लिए आगे आना पड़ा,” पार्षद ने मीडिया से बातचीत में कहा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि परिषद की निष्क्रियता वार्डवासियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए खतरा बन चुकी है।
साथ ही, अन्य पार्षदों ने भी इस मुद्दे पर अपना समर्थन जताते हुए नगर प्रशासन से मांग की कि वार्ड की अनदेखी बंद की जाए और नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।
यह कदम न सिर्फ एक जनप्रतिनिधि की ज़िम्मेदारी का प्रतीक बना, बल्कि यह भी दिखा दिया कि जब प्रशासन असफल होता है, तब जनसेवक खुद मैदान में उतरकर उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।