1 से 30 सितंबर तक जिले के सभी स्कूल एवं कॉलेजों में होगा आधार कैंप का आयोजन-कलेक्टर
दुर्घटना रोकने के सभी संभावित सुरक्षात्मक उपाय किए जांए सुनिश्चित-कलेक्टर
कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
जनकलम न्यूज़ संपादक विकास कुमार
अनूपपुर 25 अगस्त 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा है कि अनूपपुर जिले में 1 से 30 सितंबर तक स्कूलों और कॉलेजों में आधार कैंप आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि तिथिवार कैलेंडर जारी कर उसके अनुसार कैंप आयोजित किए जांए। प्रत्येक स्कूल और कॉलेज में नोडल अधिकारी प्राचार्य होंगे। इसमें सभी विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे और मौजूदा आधार कार्ड की त्रुटियों को सुधारने का कार्य भी किया जाएगा। कलेक्टर श्री पंचोली आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
बैठक में कलेक्टर ने सड़क निर्माण विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में जहां भी सड़क मुख्य हाइवे से जुड़ती है, वहां दुर्घटना रोकने के सभी संभावित सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किए जांए। उन्होंने एमपीआरडीसी, नेशनल हाईवे, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए जांए, जिनमें चेतावनी संकेतक, गति नियंत्रण उपाय और अन्य सुरक्षा सुविधाओं का समुचित प्रबंध शामिल हो। यह उपाय यात्रियों और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने मनरेगा अंतर्गत ‘‘एक बगिया मां के नाम’’ परियोजना के तहत निजी भूमि पर, मां नर्मदा परिक्रमा पथ के आश्रय स्थलों की भूमि पर तथा नदियों के उद्गम स्थल व शासकीय भूमियों पर किए जा रहे पौधरोपण की जानकारी संबंधित विभागों से ली। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक फलदायक पौधरोपण किया जाए तथा पौधों की सुरक्षा हेतु आवश्यक उपाय भी सुनिश्चित किए जांए।
कलेक्टर ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को जिले के सभी विद्यालयों में खेल एवं फिटनेस गतिविधियों का आयोजन करने के निर्देश दिए, ताकि विद्यार्थियों एवं नागरिकों को स्वस्थ व सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।
बैठक में कलेक्टर श्री पंचोली ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में सांची पार्लर की स्थापना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग और संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इस सप्ताह जिला चिकित्सालय में सांची पार्लर का शुभारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही कलेक्टर ने बिजुरी में सांची चिलिंग प्लांट की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने गौशालाओं में बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने व गौवंशों हेतु आवश्यक व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए, ताकि योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके और पशुपालन क्षेत्र में सुधार आए।
बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वयं रुचि लेकर प्रकरणों का निराकरण करें और हितग्राहियों से दूरभाष पर सीधे संवाद स्थापित करें। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक शिकायत का संतुष्टि पूर्वक समाधान किया जाना आवश्यक है ताकि जनता को त्वरित राहत मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर ने मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग, खाद्य विभाग, वन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, आधार ई-केवाईसी के प्रगति सहित और विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री वसीम अहमद भट, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री अजीत तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी सहित जिले के विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।