मध्यप्रदेश कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय : विकास को नई रफ्तार
जनकलम न्यूज़ संपादक विकास कुमार की रिपोर्ट
भोपाल/अनूपपुर। मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल ने मंगलवार को कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी है, जिनसे प्रदेश के विकास, स्वास्थ्य, ऊर्जा और पर्यटन क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी।

🔹 ऊर्जा क्षेत्र को बड़ी सौगात
अनूपपुर एवं बैतूल जिले में 1320 मेगावाट क्षमता के दो थर्मल पावर प्लांट को मंजूरी दी गई है। इससे न केवल बिजली उत्पादन में बढ़ोतरी होगी बल्कि इन जिलों में रोज़गार और औद्योगिक गतिविधियों को भी नया बल मिलेगा।
🔹 मेडिकल शिक्षा में बढ़ेगी क्षमता
प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में 354 रेजिडेंट डॉक्टरों के पदों की स्वीकृति दी गई है। इस कदम से स्वास्थ्य सेवाएँ और बेहतर होंगी तथा मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों का लाभ मिल सकेगा।
🔹 पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
कैबिनेट ने हेलीकॉप्टर टूरिज्म योजना को भी हरी झंडी दी है। इसके तहत पर्यटकों और श्रद्धालुओं को प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों तक हवाई सुविधा उपलब्ध होगी। इससे पर्यटन को नई पहचान मिलेगी और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
🔹 महिलाओं के लिए नई पहल
बैठक में ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार योजना’ को क्रियान्वित करने का निर्णय भी लिया गया। इस योजना से महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण और सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी जाएगी।