कर्तव्यनिष्ठा की पहचान बने सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा को अनूपपुर ने दी भावभीनी विदाई
अनूपपुर, जनकलम संपादक विकास कुमार की रिपोर्ट
विदाई अक्सर आंखें नम करती है, लेकिन आज जिला पंचायत सभागार में आयोजित समारोह ने हर किसी को गर्व से भर दिया। वजह थे – जिला पंचायत के स्थानांतरित मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा।

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने भावुक शब्दों में कहा –
“श्री शर्मा ने जिम्मेदारी को बोझ नहीं, बल्कि सेवा का अवसर माना। हर कार्य का तत्काल फॉलोअप करना और टीम को प्रोएक्टिव ढंग से नेतृत्व देना उनकी पहचान है। मुझे विश्वास है कि भोपाल जैसी नई जिम्मेदारी में भी वे चमक बिखेरेंगे।”
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने भी पुरानी यादें साझा करते हुए कहा कि शर्मा सजग और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं। “बालाघाट में भी इनके साथ काम करने का अनुभव रहा है। इनसे हर अधिकारी को सीखना चाहिए कि सजगता और समर्पण के साथ कैसे काम किया जाता है।”

अपने संबोधन में सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने कहा –
“अनूपपुर ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। यहाँ अपार संभावनाएँ हैं। बस जरूरत है ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने की। यदि हम काम को समझकर पूरी लगन से करें तो सफलता निश्चित है।”
उन्होंने जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों का सहयोग के लिए आभार जताया।
समारोह में मौजूद हर चेहरा मानो यही कह रहा था कि तन्मय वशिष्ठ शर्मा सिर्फ एक अधिकारी नहीं, बल्कि कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना की पहचान हैं।
अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त सीईओ के.के. सोनी, सीएमएचओ डॉ. आर.के. वर्मा, सहायक आयुक्त सरिता नायक, डीपीसी आशुतोष कुशवाहा, परियोजना अधिकारी रावेंद्र पटेल, डॉ. उमेश द्विवेदी, जिला समन्वयक संदीप शुक्ला समेत तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

अंत में शर्मा का शाल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। तालियों की गड़गड़ाहट में जैसे पूरा सभागार यही कह रहा था —
“कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी कहीं भी जाए, उसकी पहचान हमेशा साथ चलती है।”