पुलिस की क्लास, बच्चे हुए फ़र्स्ट क्लास
जनकलम न्यूज़ संपादक विकास कुमार की रिपोर्ट
थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने भलमुड़ी स्कूल में बच्चों को दी ट्रैफिक नियम और कानूनों की सीख
थाना रामनगर, जिला अनूपपुर (म.प्र.)।
राजनगर स्थित भलमुड़ी बालक स्कूल में आज एक अनोखी क्लास लगी—न किताबें थीं, न ब्लैकबोर्ड, बल्कि सामने थे थाना प्रभारी सुमित कौशिक, जिन्होंने बच्चों को ट्रैफिक नियमों और कानून की अहम जानकारी दी।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि 18 साल की उम्र से पहले वाहन चलाना न केवल गलत है, बल्कि कानूनन अपराध भी है। नाबालिग वाहन चालकों पर होने वाली कानूनी कार्यवाही की बारीकियों को भी उन्होंने बच्चों को सरल भाषा में समझाया।
सिर्फ ट्रैफिक ही नहीं, उन्होंने 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में लागू विभिन्न कानूनों की जानकारी भी दी, ताकि छात्र अपने अधिकारों और कर्तव्यों दोनों के प्रति जागरूक बन सकें।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने करियर और व्यावसायिक शिक्षा से जुड़े सवाल पूछे, जिनका थाना प्रभारी ने धैर्यपूर्वक और संतोषजनक उत्तर दिया।
इस मौके पर प्रार. सनत द्विवेदी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि –
👉 “सड़क पर रफ़्तार से ज़्यादा ज़रूरी है सुरक्षित घर पहुँचना और सही उम्र में सही दिशा चुनना।”