Search The Query
  • Home
  • col indai
  • शहडोल का गौरव : बी. साईंराम बने कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन

शहडोल का गौरव : बी. साईंराम बने कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन

शहडोल का गौरव : बी. साईंराम बने कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन

शहडोल। जनकलम न्यूज़ संपादक विकास कुमार

शासकीय पॉलिटेक्निक शहडोल के पूर्व छात्र एवं शहडोल के गौरव, आदरणीय बी. साईंराम जी को कोल इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर शहडोलवासियों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

बी. साईंराम जी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा संयुक्त जिला शहडोल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदिया से कक्षा 7 से लेकर हायर सेकेंडरी तक प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने वर्ष 1985 से 1987 तक शासकीय पॉलिटेक्निक शहडोल में अध्ययन किया।

उनकी इस नियुक्ति से पूरा शहडोल गौरवान्वित महसूस कर रहा है। लोगों का मानना है कि उनके व्यापक अनुभव और दूरदर्शी नेतृत्व में कोल इंडिया लिमिटेड सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा और ऊर्जा क्षेत्र में अपनी स्थिति और अधिक मजबूत बनाएगा।

स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल बी. साईंराम जी के व्यक्तिगत परिश्रम का परिणाम है, बल्कि शहडोल की धरती के लिए भी एक गौरव का क्षण है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य और कंपनी की निरंतर प्रगति की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top