सीए अरिहंत बोथरा का MSME विभाग द्वारा फ़ैकल्टी स्पीकर के रूप में चयन
रायपुर। जनकलम संपादक विकास कुमार की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है कि प्रदेश के युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट अरिहंत बोथरा, सुपुत्र प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (MCB) के आदरणीय सदस्य श्री झंवरलाल बोथरा, का चयन भारत सरकार के MSME विभाग द्वारा फ़ैकल्टी स्पीकर के रूप में किया गया है।
सीए अरिहंत बोथरा वर्तमान में राज्य सरकार की औद्योगिक नीति, सब्सिडी एवं प्रोत्साहन योजनाओं पर कार्यशालाओं और सेमिनारों के माध्यम से नए उद्योगों को बढ़ावा देने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने सदैव अपने ज्ञान, अनुभव और मार्गदर्शन से उद्यमियों, व्यापारियों और युवाओं को नई दिशा प्रदान की है। उनके इस योगदान को देखते हुए MSME विभाग ने उन्हें फ़ैकल्टी स्पीकर के रूप में चयनित किया है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (MCB) ने सीए अरिहंत बोथरा को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे छत्तीसगढ़ के व्यापारिक समुदाय और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।