सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, बच्चों संग मनाया गया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस
बिजुरी जनकलम संपादक विकास कुमार की रिपोर्ट

लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री श्री दिलीप जायसवाल के मार्गदर्शन एवं पहल पर कोतमा विधानसभा के अंतर्गत बिजुरी में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें आसपास के ग्रामीण अंचलों से आए लगभग 500 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई।
शिविर में डॉक्टरों की टीम ने ब्लड शुगर, बीपी, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण सहित विभिन्न जांचें कीं। साथ ही जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं। ग्रामीणों ने शिविर को बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि इस तरह की सेवाओं से उन्हें बड़ी राहत मिलती है, क्योंकि दूरदराज़ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध नहीं हो पातीं।
शिविर के साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस भी विशेष रूप से मनाया गया। बच्चों के बीच केक काटकर जन्मदिवस का उत्सव आयोजित हुआ। बच्चों को फल, मिठाई एवं उपहार वितरित किए गए। मासूम बच्चों के चेहरों पर दिखी मुस्कान ने पूरे वातावरण को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि “सेवा पखवाड़ा केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हमारे लिए जरूरतमंद वर्ग तक पहुँचने का एक अवसर है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने जीवन को राष्ट्रहित और समाजसेवा के लिए समर्पित किया है। उनका जन्मदिवस हम सबके लिए सेवा और समर्पण का संकल्प दिवस है।”
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रवींद्र (रिंकू) शर्मा, नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि दीपक शर्मा, महामंत्री कैलाश कोल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन साहू, उपयंत्री देवल सिंह, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, पूर्व पार्षद आशा रजक, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूर्णिमा सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष इस्लाम अली, वरिष्ठ भाजपा नेता तारुदेंद्र सिंह, राजेश रजक, दारा सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अजीत सिंह सिसोदिया, मंडल मंत्री राजकुमार पांडेय, राजकमल पांडे, अनूप तिवारी, राहुल पनिका, विनोद नामदेव, रानू बर्मन, सुग्रीम केवट सहित स्थानीय पार्षद, भाजपा कार्यकर्ता बंधु एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
सभी ने पुष्पगुच्छ अर्पित कर प्रधानमंत्री जी को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। ग्रामीणों ने मंत्री श्री दिलीप जायसवाल एवं भाजपा संगठन का आभार व्यक्त किया कि उनके प्रयासों से न केवल स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं, बल्कि समाज के हर वर्ग को जोड़कर सेवा और जनकल्याण की परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है।
