Search The Query
  • Home
  • sikcha vibhag
  • कन्या आवासीय छात्रावास के प्राचार्य फूल सिंह पट्टावी हुए सेवानिवृत, लोगो ने दी शुभकामनाएं

कन्या आवासीय छात्रावास के प्राचार्य फूल सिंह पट्टावी हुए सेवानिवृत, लोगो ने दी शुभकामनाएं

कन्या आवासीय छात्रावास के प्राचार्य फूल सिंह पट्टावी हुए सेवानिवृत, लोगो ने दी शुभकामनाएं

अनूपपुर

प्राचार्य फूल सिंह पट्टावी जो अपने जीवन के लगभग 39 वर्ष शिक्षा के नाम कर दिया और अपना पूरा जीवन शिक्षा के स्तर को सुधारने और बच्चों के भविष्य को सुधारने में लगा दिया, अपनी अर्धवार्षिकी सेवा पूर्ण कर अपने पद से सेवानिवृत हुए हैं।

अनूपपुर जिला मुख्यालय में संचालित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में पदस्थ प्राचार्य फूल सिंह पट्टावी जो एक सहायक शिक्षक से अपना सफर शुरू करते हुए प्रथम श्रेणी प्राचार्य तक का सफर पूरा किया है। उन्होंने अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया और उन चुनौतियों को अवसर में बदलते हुए वह लगातार आगे बढ़ते रहे। उनके साथ काम करने वाले कई शिक्षकों ने बताया कि उनका व्यक्तित्व ही इतना सरल और सहज है कि जो व्यक्ति उनके साथ रहता है वह उन्हीं की तरह हो जाता है। आपको बता दें कि श्री पट्टावी अपने 39 साल के कार्यकाल में जिले भर के विभिन्न विद्यालयों में अपनी सेवाएं दी है वर्तमान में वह शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में 2021 से अपनी सेवाएं प्राचार्य पद पर दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने शिक्षा परिसर में न केवल शिक्षा के स्तर को सुधार बल्कि वहां के वातावरण और पूरे परिसर को ही बदल डाला। प्राचार्य के निर्देशन और कुशल मार्गदर्शन पर लगातार विद्यालय का परीक्षा परिणाम अव्वल रहा और लगभग शत प्रतिशत के करीब परिणाम सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि हमेशा अधिकारी बनकर काम नहीं करना चाहिए यदि अपने सहयोगियों से काम करवाना है तो हमें भी उनके साथ खड़े होना होगा और उन्हें अपना सहयोगी बनना होगा तभी हम किसी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। विदा होते हुए श्री पट्टावी ने कहा कि जीवन में कभी भी किसी चुनौती से घबराना नहीं चाहिए चुनौती निश्चित तौर पर आपके समक्ष एक अवसर लेकर आता है और आप उसे अवसर को किस तरह से अपनी उपलब्धि के तौर पर बदल देते हैं यह आपकी कार्यशैली और आपकी योग्यता को दर्शाता है। विद्यालय में आयोजित विदाई एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिले भर के विभागीय अधिकारी पदाधिकारी प्राचार्य शिक्षक एवं श्री पट्टाबी जी के परिवार के सदस्य शामिल हुए। और सभी ने विदा हो रहे प्राचार्य को शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें शुभकामनाएं दी।

Releated Posts

शासकीय मार्तंड महाविद्यालय कोतमा में ABVP का उग्र प्रदर्शन ❗

शासकीय मार्तंड महाविद्यालय कोतमा में ABVP का उग्र प्रदर्शन ❗ 🔴 “प्राचार्य गुमशुदा, छात्र नाराज़ – गेट पर…

ByBysaraswatinews.comSep 24, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top