झाड़ू थामते ही गूंज उठा अमरकंटक – मंत्री दिलीप अहिरवार और भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने दिया स्वच्छता का जीवंत संदेश
अनूपपुर, जनकलम संपादक विकास कुमार की रिपोर्ट
अमरकंटक की पावन धरा पर आज इतिहास रच गया। माई की बगिया परिसर में वह क्षण आया जब वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री और अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने खुद झाड़ू थाम ली। आम तौर पर मंच पर दिखाई देने वाले नेता जब जनता के बीच जमीन पर झुककर सफाई करने लगे, तो पूरा परिसर तालियों और जयघोष से गूंज उठा।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम भी मौजूद रहे। उन्होंने मंत्री जी के साथ कदम से कदम मिलाकर झाड़ू चलाया। दृश्य इतना भावुक था कि श्रद्धालु और कार्यकर्ता यह कहते नहीं थक रहे थे कि “नेतृत्व ऐसा हो, जो केवल कहे नहीं बल्कि करके दिखाए।”
मंत्री अहिरवार ने कहा –
“स्वच्छता केवल सरकार का अभियान नहीं, यह हर नागरिक का संस्कार है। जब धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल स्वच्छ रहेंगे, तभी श्रद्धालु और पर्यटक भी सुखद अनुभव करेंगे और हमारा प्राकृतिक सौंदर्य सुरक्षित रहेगा।”

जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने इस अवसर पर कहा –
“जब कोई मंत्री और संगठन प्रमुख खुद झाड़ू लगाते हैं, तो यह केवल स्वच्छता नहीं बल्कि एक संदेश है – कि सेवा ही संगठन है और स्वच्छता ही राष्ट्रभक्ति है।”
आज का दिन आम नागरिकों के लिए किसी पर्व से कम नहीं रहा। स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, महिला स्व-सहायता समूह की सदस्याएँ और बड़ी संख्या में श्रद्धालु हाथों में झाड़ू लेकर जुड़ गए। हर किसी की जुबान पर यही था कि “अमरकंटक से निकली यह स्वच्छता की गूंज अब पूरे जिले में फैल जाएगी।”