जिले का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर : 61 यूनिट रक्तदान, नारी शक्ति और युवा शक्ति का अद्भुत संगम
मनेंद्रगढ़।
17 सितंबर 2025 को सेंट्रल हॉस्पिटल ब्लड सेंटर में आयोजित रक्तदान शिविर जिले का अब तक का सबसे बड़ा और अनोखा शिविर साबित हुआ। इस शिविर में कुल 61 यूनिट रक्तदान किया गया।
शिविर की खास बात यह रही कि समाज की नारी शक्ति ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया। कुल 11 महिलाओं ने रक्तदान कर पूरे शिविर को अलग ही ऊर्जा दी। इनमें सबसे कम उम्र की 19 वर्षीय हितेषी जैन ने रक्तदान कर सभी के लिए प्रेरणा का कार्य किया।

इस रक्तदान शिविर में शामिल 61 रक्तदाताओं में से 47 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया, जो जिले में एक नया कीर्तिमान है।
शिविर की सफलता का श्रेय तेरापंथ युवा परिषद, मनेंद्रगढ़ के युवा साथियों और शिविर के मुख्य संयोजक सुमित अग्रवाल को जाता है। सुमित अग्रवाल ने अपनी लगन और प्रेरणा से पूरे शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समाज के वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद भी शिविर की सफलता की रीढ़ रहा।
पूरे शिविर को सफल बनाने में सेंट्रल हॉस्पिटल ब्लड सेंटर की टीम का विशेष योगदान रहा। आदरणीय CMO श्री संजय सर, रक्तदान केंद्र प्रभारी डॉ. लवलेश गुप्ता, भाई कृष्णा राम, भाई रूपेंद्र और वंशी सिंह दीदी ने सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक लगातार शिविर को सहयोग दिया। प्रत्येक रक्तदाता ने सेंटर की व्यवस्था और टीम की व्यवहार कुशलता की सराहना की।
इस अवसर पर जैन श्वेतांबर संघ, मनेंद्रगढ़ के सभी सम्मानित सदस्यों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और सुमित अग्रवाल सहित सभी आयोजकों के प्रयासों की प्रशंसा की।

शिविर में रक्तदाताओं में एक खास नाम नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अंशुमन चौधरी का भी रहा। वे प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को अपने पिता जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। डॉ. चौधरी अब तक 41 बार रक्तदान कर समाज में मिसाल कायम कर चुके हैं।