Search The Query
  • Home
  • parisad smachar
  • नगर परिषद् डूमरकछार में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत सफाई मित्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क दवाइयाँ वितरित

नगर परिषद् डूमरकछार में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत सफाई मित्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क दवाइयाँ वितरित

नगर परिषद् डूमरकछार में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत सफाई मित्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क दवाइयाँ वितरित

जनकलम संपादक विकास कुमार की रिपोर्ट

डूमरकछार।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत नगर परिषद् डूमरकछार द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर नगर के सभी सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं।

नगर परिषद् के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सफाई मित्रों को शहर की स्वच्छता का असली प्रहरी बताते हुए कहा कि नगर की स्वच्छ छवि इन्हीं के अथक परिश्रम से संभव है। प्रधानमंत्री के “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” के संकल्प को साकार करने में सफाई मित्रों का योगदान सराहनीय है।

इस अवसर पर नगर परिषद् अध्यक्ष श्री डॉक्टर सुनील चौरसिया ने कहा कि “सफाई मित्र नगर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं। उनके परिश्रम से ही हम सभी स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में जी पाते हैं। नगर परिषद् सदैव उनके स्वास्थ्य और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है।”

वहीं, नगर परिषद् उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन मेहता ने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर चल रहा सेवा पखवाड़ा अभियान समाज में सेवा और समर्पण की भावना को मजबूत करता है। नगर परिषद् का यह प्रयास सफाई मित्रों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

शिविर में चिकित्सकों की टीम ने सफाई मित्रों का रक्तचाप, शुगर और अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उन्हें उचित परामर्श और आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराईं। नगर परिषद् की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया कि भविष्य में समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित कर सफाई मित्रों और उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य की देखभाल की जाएगी।

Releated Posts

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत शिविर आयोजित

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत शिविर आयोजित जनकलम संपादक विकास कुमार की रिपोर्ट डूमरकछार।प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी,…

ByBysaraswatinews.comSep 23, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top