आदाणी फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
जनकलम न्यूज़ संपादक विकास कुमार की रिपोर्ट
अनूपपुर। सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे आदाणी फाउंडेशन द्वारा कोतमा ब्लॉक के ग्राम बैहाटोला स्थित शासकीय हाई स्कूल परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार रिबन काटकर एवं नारियल फोड़कर किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य रामखिलावन तिवारी, ग्राम बैहाटोला की सरपंच कंचन सिंह, उपसरपंच श्याम मुरारी शर्मा, स्कूल प्राचार्य काशीराम अहिरवार, तथा अदाणी पावर के प्रतिनिधि अनिल सिंह बघेल और तरुण शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों की भी आंखों की जांच की गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने दृष्टि दोष, मोतियाबिंद और अन्य नेत्र संबंधी रोगों की प्रारंभिक जांच कर मरीजों को उचित परामर्श दिया। वहीं, जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मों का वितरण भी किया गया।

फाउंडेशन की पहल का लाभ केवल बैहाटोला तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह शिविर कोतमा ब्लॉक के छतई, मजौली, गुलीडांड और कोठी ग्राम पंचायतों में भी संचालित किया जा रहा है।
आदाणी फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को ग्रामीण अंचल तक सुनिश्चित करना फाउंडेशन का प्रमुख लक्ष्य है। साथ ही, शिक्षा को प्रोत्साहन देने की मुहिम के तहत जरूरतमंद शासकीय विद्यालयों में 2-सीटर डेस्क-बेंच सेट भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन वातावरण मिल सके।

ग्रामीणजनों एवं विद्यार्थियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित होते रहना चाहिए, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का प्रारंभिक स्तर पर समाधान संभव हो सके।