नवरात्रि पर्व को लेकर विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने थाना रामनगर को सौंपा ज्ञापन
जनकलम न्यूज़ संपादक विकास कुमार की रिपीट
अनूपपुर। नवरात्रि पर्व को शांति एवं धार्मिक माहौल में संपन्न कराने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना रामनगर में ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई कि नवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र में मांस एवं मदिरा की खुलेआम बिक्री पर रोक लगाई जाए। साथ ही, गरबा कार्यक्रमों और दुर्गा पंडालों में भक्ति गीतों का संचालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि धार्मिक वातावरण शुद्ध एवं अनुशासित बना रहे।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रवि शंकर शर्मा, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख टुन्ना नायक, अध्यक्ष मनोज दास, प्रखंड संयोजक अखण्ड प्रताप सिंह, तथा गौरक्षा प्रमुख नितीश सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा बड़ी संख्या में बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

ज्ञापन सौंपते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि नवरात्रि का पर्व सनातन संस्कृति और आस्था का प्रतीक है, अतः इस दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि पर पुलिस प्रशासन सख्ती से रोक लगाए।