अवैध रेत उत्खनन पर संयुक्त कार्रवाई, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
जनकलम संपादक विकास कुमार
अनूपपुर, 31 अगस्त 2025- कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देशन तथा उपसंचालक खनिज प्रशासन के मार्गदर्शन में शनिवार की रात्रि लगभग 2.00 बजे बिजुरी अंतर्गत ग्राम बेलगांव स्थित कनई नाले से अवैध रेत उत्खनन किए जाने संबंधी प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की गई। प्राप्त शिकायत की जांच हेतु नायब तहसीलदार वृत आमाडाड, पुलिस थाना बिजुरी एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान दो ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत से भरी हुई पाई गईं। इनमें एक सोनालिका कंपनी का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 54 एए 1864 तथा एक स्वराज कंपनी का बिना नंबर का ट्रैक्टर शामिल है।

दोनों वाहनों को जब्त कर थाना बिजुरी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है। दोषियों के विरुद्ध न्यायालय कलेक्टर में प्रकरण दर्ज किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि खनिज संसाधनों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध सतत कार्रवाई की जाएगी तथा दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।