Search The Query
  • Home
  • Breaking News
  • कोतमा अभिभाषक संघ चुनाव परिणाम घोषित, कई पदों पर हुआ कड़ा मुकाबला

कोतमा अभिभाषक संघ चुनाव परिणाम घोषित, कई पदों पर हुआ कड़ा मुकाबला

कोतमा अभिभाषक संघ चुनाव परिणाम घोषित, कई पदों पर हुआ कड़ा मुकाबला

कोतमा। जनकलम न्यूज़ संपादक विकास कुमार की रिपोर्ट

मंगलवार को अभिभाषक संघ कोतमा के चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने के बाद देर शाम परिणाम घोषित कर दिए गए। चुनाव अधिकारी की देखरेख में कुल 332 मत डाले गए। परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में उत्साह और जश्न का माहौल नजर आया।

अध्यक्ष पद पर भारी जीत

अध्यक्ष पद पर राजेश सोनी ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने कुल 206 मत प्राप्त किए। उनके प्रतिद्वंद्वी राकेश शर्मा को 78, रामलखन विश्वकर्मा को 26 और अमरेंद्र सिंह को 20 मत मिले। भारी अंतर से मिली इस जीत के बाद समर्थकों ने राजेश सोनी का जोरदार स्वागत किया।

उपाध्यक्ष पद पर कड़ा मुकाबला

उपाध्यक्ष पद पर इस बार बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

इक़बाल अहमद को 124 मत मिले और उन्होंने जीत हासिल की।

अमृतलाल केवट को 116 तथा अनुज सोनी को 90 मत मिले।
इस पद पर 2 मत निरस्त हुए।

सचिव पद पर संघर्ष

सचिव पद के लिए बहु-कोणीय मुकाबला देखने को मिला।

पंकज मिश्रा ने 113 मत पाकर विजय प्राप्त की।

उनके प्रतिद्वंद्वियों में सुषमा कैथल को 63, मोहम्मद यूनुस को 62, जसवीर सिंह को 48 और संजीव जायसवाल को 45 मत मिले।
इस पद पर 1 मत निरस्त हुआ।

कोषाध्यक्ष पद का परिणाम

कोषाध्यक्ष पद पर कमलेश कुमार यादव ने 124 मत पाकर जीत दर्ज की।

दुर्गेश मिश्रा को 108 और

चंद्रकांत सिंह को 97 मत मिले।
इस पद पर 3 मत निरस्त हुए।

सह सचिव पद

सह सचिव पद पर शिवम सिंह ने कुल 140 मत पाकर जीत दर्ज की।

उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी केदार प्रसाद गौतम को 112 और

छोटे लाल रैदास को 79 मत मिले।
इस पद पर भी 1 मत निरस्त हुआ।

पुस्तकालय प्रभारी पद

पुस्तकालय प्रभारी पद पर मनोज कुमार बारी ने जीत हासिल की। उन्होंने 191 मत प्राप्त कर अन्नू विश्वकर्मा को हराया जिन्हें 141 मत मिले।

जश्न का माहौल

चुनाव परिणाम आने के बाद विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बैंड-बाजे और आतिशबाजी के साथ जीत का जश्न मनाया गया। समर्थकों ने फूल-मालाओं से विजयी प्रत्याशियों का स्वागत किया। मिठाई बांटकर और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी साझा की।

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव

इस बार का चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में सम्पन्न हुआ। मतदान से लेकर मतगणना और परिणाम तक पूरी प्रक्रिया में अनुशासन और सहयोग की झलक देखने को मिली।

Releated Posts

उज्ज्वला परिवार का विस्तार : नवरात्रि पर नारी शक्ति को बड़ा उपहार

उज्ज्वला परिवार का विस्तार : नवरात्रि पर नारी शक्ति को बड़ा उपहारजनकलम संपादक विकास कुमार की रिपोर्ट नई…

ByBysaraswatinews.comSep 23, 2025

🚨 रामनगर पुलिस का बड़ा वार 🚨

🚨 रामनगर पुलिस का बड़ा वार 🚨 पिकअप में भरा 1.5 टन अवैध कोयला ज़ब्त – कुख्यात आरोपी…

ByBysaraswatinews.comSep 19, 2025

अनूपपुर जिले में 1511 अपात्र हितग्राही चिह्नित, राशन कार्ड धारकों से 17 सितम्बर तक जवाब मांगा

अनूपपुर जिले में 1511 अपात्र हितग्राही चिह्नित, राशन कार्ड धारकों से 17 सितम्बर तक जवाब मांगा अनूपपुर।जनकलम संपादक…

ByBysaraswatinews.comSep 18, 2025

अवैध रेत उत्खनन पर संयुक्त कार्रवाई, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

अवैध रेत उत्खनन पर संयुक्त कार्रवाई, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त जनकलम संपादक विकास कुमार अनूपपुर, 31 अगस्त 2025- कलेक्टर…

ByBysaraswatinews.comSep 1, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top