Search The Query
  • Home
  • Breaking News
  • मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर बवाल,

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर बवाल,

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर बवाल,

अनूपपुर।
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विवादित बयान पर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। भाजपा नेताओं ने इसे महिलाओं का घोर अपमान बताते हुए कांग्रेस से तुरंत माफी मांगने की मांग की है। भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि माफी नहीं मांगी गई तो कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।


मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं की सोच उनकी छोटी मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के एक नेता ने यहां तक कह दिया कि लाडली बहनों को बोरी में बंद कर देंगे।
मोहन यादव ने कहा कि तीज जैसे पावन पर्व पर इस तरह का बयान केवल मातृशक्ति का ही नहीं बल्कि पूरे समाज का अपमान है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी कीमत पर ऐसी टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेगी और इसका जवाब जनता कांग्रेस को चुनाव में जरूर देगी।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का बयान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि हमारी देश की महिलाएं परिवार और समाज के लिए जितना त्याग करती हैं, उसके लिए उनका जितना सम्मान किया जाए वह भी कम है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के अपमानजनक बयान यह साबित करते हैं कि कांग्रेस का महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण असंवेदनशील और अपमानजनक है। खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा मातृशक्ति के सम्मान की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी और इस मामले में चुप नहीं बैठेगी।


शहडोल सांसद हिमाद्रि सिंह का बयान

शहडोल सांसद हिमाद्रि सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस को पहले ही नकार चुकी है। जनता का विश्वास खो चुकी कांग्रेस अब हताशा में आकर अनर्गल और अपमानजनक बयानबाजी कर रही है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति कांग्रेस का रवैया निंदनीय है और यह जनता के सामने उसकी मानसिकता को उजागर करता है। हिमाद्रि सिंह ने कहा कि कांग्रेस को जनता से जुड़ने की जगह अब विवादित बयानों का सहारा लेना पड़ रहा है।


भाजपा नेता हीरा सिंह श्याम का बयान

भाजपा नेता हीरा सिंह श्याम ने सबसे तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी का यह बयान प्रदेश की माताओं और बहनों का घोर अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता आए दिन मर्यादा और संवेदनशीलता को ताक पर रखकर बोलते हैं, जिससे समाज में गलत संदेश जाता है।
उन्होंने कहा कि मातृशक्ति का सम्मान हर नागरिक का धर्म और कर्तव्य है, लेकिन कांग्रेस नेता लगातार इस मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं।
हीरा सिंह श्याम ने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस और उनके प्रदेश अध्यक्ष ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव और गली-गली में सड़क पर उतरकर व्यापक विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Releated Posts

उज्ज्वला परिवार का विस्तार : नवरात्रि पर नारी शक्ति को बड़ा उपहार

उज्ज्वला परिवार का विस्तार : नवरात्रि पर नारी शक्ति को बड़ा उपहारजनकलम संपादक विकास कुमार की रिपोर्ट नई…

ByBysaraswatinews.comSep 23, 2025

🚨 रामनगर पुलिस का बड़ा वार 🚨

🚨 रामनगर पुलिस का बड़ा वार 🚨 पिकअप में भरा 1.5 टन अवैध कोयला ज़ब्त – कुख्यात आरोपी…

ByBysaraswatinews.comSep 19, 2025

अनूपपुर जिले में 1511 अपात्र हितग्राही चिह्नित, राशन कार्ड धारकों से 17 सितम्बर तक जवाब मांगा

अनूपपुर जिले में 1511 अपात्र हितग्राही चिह्नित, राशन कार्ड धारकों से 17 सितम्बर तक जवाब मांगा अनूपपुर।जनकलम संपादक…

ByBysaraswatinews.comSep 18, 2025

कोतमा अभिभाषक संघ चुनाव परिणाम घोषित, कई पदों पर हुआ कड़ा मुकाबला

कोतमा अभिभाषक संघ चुनाव परिणाम घोषित, कई पदों पर हुआ कड़ा मुकाबला कोतमा। जनकलम न्यूज़ संपादक विकास कुमार…

ByBysaraswatinews.comSep 18, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top