कोतमा अभिभाषक संघ चुनाव परिणाम घोषित, कई पदों पर हुआ कड़ा मुकाबला
कोतमा। जनकलम न्यूज़ संपादक विकास कुमार की रिपोर्ट
मंगलवार को अभिभाषक संघ कोतमा के चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने के बाद देर शाम परिणाम घोषित कर दिए गए। चुनाव अधिकारी की देखरेख में कुल 332 मत डाले गए। परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में उत्साह और जश्न का माहौल नजर आया।
अध्यक्ष पद पर भारी जीत

अध्यक्ष पद पर राजेश सोनी ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने कुल 206 मत प्राप्त किए। उनके प्रतिद्वंद्वी राकेश शर्मा को 78, रामलखन विश्वकर्मा को 26 और अमरेंद्र सिंह को 20 मत मिले। भारी अंतर से मिली इस जीत के बाद समर्थकों ने राजेश सोनी का जोरदार स्वागत किया।
उपाध्यक्ष पद पर कड़ा मुकाबला
उपाध्यक्ष पद पर इस बार बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
इक़बाल अहमद को 124 मत मिले और उन्होंने जीत हासिल की।
अमृतलाल केवट को 116 तथा अनुज सोनी को 90 मत मिले।
इस पद पर 2 मत निरस्त हुए।
सचिव पद पर संघर्ष
सचिव पद के लिए बहु-कोणीय मुकाबला देखने को मिला।
पंकज मिश्रा ने 113 मत पाकर विजय प्राप्त की।
उनके प्रतिद्वंद्वियों में सुषमा कैथल को 63, मोहम्मद यूनुस को 62, जसवीर सिंह को 48 और संजीव जायसवाल को 45 मत मिले।
इस पद पर 1 मत निरस्त हुआ।
कोषाध्यक्ष पद का परिणाम
कोषाध्यक्ष पद पर कमलेश कुमार यादव ने 124 मत पाकर जीत दर्ज की।
दुर्गेश मिश्रा को 108 और
चंद्रकांत सिंह को 97 मत मिले।
इस पद पर 3 मत निरस्त हुए।
सह सचिव पद
सह सचिव पद पर शिवम सिंह ने कुल 140 मत पाकर जीत दर्ज की।
उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी केदार प्रसाद गौतम को 112 और
छोटे लाल रैदास को 79 मत मिले।
इस पद पर भी 1 मत निरस्त हुआ।
पुस्तकालय प्रभारी पद
पुस्तकालय प्रभारी पद पर मनोज कुमार बारी ने जीत हासिल की। उन्होंने 191 मत प्राप्त कर अन्नू विश्वकर्मा को हराया जिन्हें 141 मत मिले।
जश्न का माहौल
चुनाव परिणाम आने के बाद विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बैंड-बाजे और आतिशबाजी के साथ जीत का जश्न मनाया गया। समर्थकों ने फूल-मालाओं से विजयी प्रत्याशियों का स्वागत किया। मिठाई बांटकर और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी साझा की।
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव
इस बार का चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में सम्पन्न हुआ। मतदान से लेकर मतगणना और परिणाम तक पूरी प्रक्रिया में अनुशासन और सहयोग की झलक देखने को मिली।